कौनसा है वायव्य कोण? इस दिशा में भूलकर भी न रखें 4 सामान

वास्तु शास्त्र में घर की हर दिशा का महत्व बताया गया है.

सही दिशा में सही सामान रखने से तरक्की मिलती है.

घर के वायव्य कोण में क्या नहीं रखें? जानते हैं पं योगेश चौरे से.

घर की उत्तर पश्चिम दिशा  वायव्य कोण कहलाती है. 

उत्तर पश्चिम दिशा अस्थिर दिशा मानी जाती है. 

इस दिशा में भारी अल्मारी या तिजोरी नहीं रखी जानी चाहिए. 

उत्तर पश्चिम दिशा में बड़े बुज़ुर्गों का कमरा नहीं बनवाना चाहिए. 

घर की उत्तर पश्चिम दिशा में पानी की बोरिंग नहीं होनी चाहिए. 

इस दिशा में बोरिंग कराने से घर की स्थिरता भी भंग होती है.