घर में लगा आइना दिखता है तरक्की का रास्ता

by Roopali Sharma | SEP 06, 2024

घर में आईना लगाने के भी कुछ विशेष वास्तु नियम होते हैं. जिनका पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है वहीं अनदेखी करने पर दुख और दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है

वास्तु के अनुसार, बेडरूम में कभी भी दर्पण नहीं लगाना चाहिए. बेड का प्रतिबिंब दर्पण में दिखने से दांपत्य जीवन में समस्याएं आती हैं

अगर किसी कारण से घर के बेडरूम में आइना लगाना पड़े तो जब भी रात को सोए उस समय आईने को किसी कपड़े से ढ़ककर रखना चाहिए. इस उपाय से नकारात्मक चीजों  का प्रभाव नहीं रहता है

नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए बाथरूम में दर्पण इस प्रकार से लगाना चाहिए ताकि इसका रिफ्लेक्शन बाथरूम से बाहर की ओर नहीं हो

उत्तर दिशा की दीवार पर आईना लगाना शुभ माना जाता है. इसे इस तरह लगाएं कि आईने में देखते समय चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे

वास्तु के अनुसार छत पर आईना लगाने का विचार कर रहे हैं तो इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर लगाना चाहिए, ताकि इसका शुभ परिणाम मिले

अगर घर में आप भी  उत्तर या पूर्व दिशा में शीशा लगा रहे हैं तो गोल शीशा लगा सकते हैं. गोल शीशा वास्तु में उत्तम बताया गया है

घर में किचन के सामने या एक दर्पण के सामने दूसरा दर्पण नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है

वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी टूटा-फूटा या चटका हुआ शीशा नहीं होना चाहिए. इसे बहुत खराब वास्तु दोष माना गया है, जो दुःख-दुर्भाग्य का कारण बनता है

अगर वास्तु के हिसाब से शीशा नहीं लगा है तो आपके लिए परेशानी का सबब बन  सकता है. घर में गलत जगह लगाया गया शीशा आपके भाग्य को खराब कर सकता है