मटन से भी महंगी
ये जंगली सब्जी
Rohit Jha/Trending
कटरुआ नामक सब्ज़ी की बात कर रहे हैं
ये पीलीभीत और लखीमपुर के जंगलों में कटरुआ नामक सब्ज़ी पाई जाती है
यह सब्ज़ी साल के पेड़ों की जड़ों में पैदा होती है
यह बारिश के बाद उगना शुरू होती है
जंगल के आस पास रहने वाले ग्रामीण जंगल में घुसपैठ कर जमीन खोदकर इस सब्जी को निकालते हैं
जिसके बाद इसे मंडी पहुंचाया जाता है जहां यह महंगे दामों में बिकती है
इस सब्ज़ी के शौकीनों का मानना है कि किसी नॉन वेजिटेरियन से भी अधिक स्वादिष्ट होता है
इसीलिए ये 1200-1500 रुपए प्रति किलो में बिकता है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI