इस गांव ने 'धरती पर ही उतार लिया सूरज!' अंधेरे से बचने का गजब जुगाड़

स्विट्जरलैंड और इटली के बीच एक गांव है विगनेला.

नवंबर से लेकर फरवरी के बीच जब सूरज की रोशनी धीमी हो जाती है.

तब ये गांव रोशनी के अभाव में आ जाता है. गांव दो पहाड़ों के बीच है, इसलिए धूप नहीं पड़ती.

यहां 200 के करीब लोग रहते हैं. जो सैकड़ों सालों से इसी तरह रह रहे थे. 

साल 2005 में विगनेला के मेयर पियरफ्रैंको मिडाली ने 1 लाख यूरो (89 लाख रुपये) जुटाए.

पहाड़ पर विशाल शीशे लगाने का काम शुरू हुआ. जिसका वजन 1.1 टन था.

इसे 1100 मीटर की ऊंचाई पर लगाया गया. शीशे पर धूप पड़ती है और सीधे गांव को रोशन करती है.

शीशा इतना बड़ा नहीं था कि पूरे गांव को रोशन कर पाए.

इस वजह से बीच के एक प्रमुख चौक को रोशन करने के लिए एंगल सेट किया गया है.