डायबिटीज रोगियों के लिए खास है ये 'शुगर की लकड़ी' 

आयुर्वेद में बीजे की लकड़ी शुगर लेवल को कम करने में कारगर है. 

इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.  

जिसमें एल्डिहाइड, सैपोनिन, ग्लाइकोसाइड प्रमुख हैं.  

इस पेड़ की सूखी लकड़ी को गर्म पानी में उबाल लें. 

इस पेड़ की सूखी लकड़ी को गर्म पानी में उबाल लें. 

फिर पानी छानकर पीने से कोलेस्ट्रॉल से लेकर कई रोग ठीक होते है.

इसकी पतली ढंठल और पत्तों के काढ़े से डायबिटीज रोगी को लाभ होता है.

इसके पत्तों का लेप घाव को भरने में काम आता है.  

आयुर्वेद डॉक्टर बृजेश कुलपारिया ने इस पर जानकारी दी है.  

शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल को ये कम करता है.