दिल्ली विधानसभा
स्पीकर
Rohit Jha/News
साल 2015 में विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा से बाहर निकाला गया था
अब स्पीकर बनकर लौटे है. आइए उनकी पावर के बारे में बताते हैं.
61 वर्षीय विजेंद्र गुप्ता रोहिणा से बीजेपी विधायक हैं
उन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की
पहले नगर निगम पार्षद और फिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का सफर तय किया
दिल्ली विधानसभा का स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) सदन का प्रमुख होता है
1. सदन की कार्यवाही का संचालन-बोलने की अनुमति देने या रोकने का फैसला लेना
2. अनुशासनहीनता होते ही- विधानसभा से बाहर करने का अधिकार
3. विधेयकों (Bills) और प्रस्तावों (Motions) पर फैसला
4. अनुशासन बनाए रखना और दंडात्मक शक्तियां
5. विधानसभा में मतदान (Voting) का अधिकार
6. विधायकों की सदस्यता पर फैसला
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI