गांव में करें ये बिजनेस, भरी रहेगी जेब
गेहूं, जई, चावल, मक्का पीसने के लिए मिल लगा सकते हैं.
गांव में रहते हुए आप एक जनरल स्टोर शुरू कर सकते हैं.
जो लोग जनरल स्टोर के लिए शहर जाते हैं, वे आपके ग्राहक हो सकते हैं.
आप गांवों में जूट बैग बनाने का काम शुरू कर सकते हैं.
घरों में रह रही महिलाओं के लिए यह एक शानदार लघु उद्योग है.
गांवों के लोग कपड़े खरीदने शहर की तरफ मूव करते हैं.
यदि आप गांव में ही कपड़े (टी-शर्ट, जीन्स पैंट) उपलब्ध करा दें तो पैसा बना सकते हैं.
किसानों को उर्वरक एवं कीटनाशक खरीदने शहर की तरफ जाना पड़ता है.
आप किसानों को ये सब गांव में ही उपलब्ध कराकर कमाई कर सकते हैं.
क्लिक