by Roopali Sharma | SEP 07, 2024
लंबे इतंजार और मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं
कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से उम्मीदवार बनाया है. वहीं स्टार रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 6 सितंबर को कांग्रेस का दामन थाम कर राजनीति में कदम रखा है
विनेश और पहलवान बजरंग पूनिया 6 सितंबर को ही आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पार्टी ने सीएम नायब सैनी के खिलाफ लाडवा से मेवा सिंह को टिकट दिया है
हरियाणा में चुनाव 5 अक्टूबर को होने वाले हैं. पहले यह तारीख 1 अक्टूबर थी लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने इसे बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया
जिस सीट से विनेश चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं, उससे पिछली बार जेजेपी विजयी रही थी और बीजेपी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था
इससे पहले बीजेपी ने 4 सितंबर को हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 67 नाम शामिल हैं
4 सितंबर को ही दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी
JJP और ASP ने 27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की थी. JJP 90 सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि ASP 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी