जहां पूरा देश गोल्ड मेडल का इंतजार कर रहा था. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को बड़ा झटका लगा है
पेरिस ओलंपिक
6 अगस्त को विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुज़मैन को 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया
विनेश फोगाट
विनेश का गोल्ड मेडल के लिए 7 अगस्त यानि की आज रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था
मुकाबला होना था
पूरा देश विनेश फोगाट को उनकी जीत के लिए बधाई दे ही रहा था. लेकिन ये खुशी ज्यादा वक्त तक नहीं रही. वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया है
ज्यादा वजन होने के चलते
विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. उन्हें वजन मेंटेन न होने पर डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. उनका वजन 50 kg से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा निकला
डिसक्वालीफाई
रिपोर्ट के मुताबिक सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट का वजन हुआ. विनेश का वेट करीब 52 किलो था. इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया
खून-पसीना एक कर दिया
विनेश ने साइकिल चलाई, स्किपिंग की. अपने बाल और नाखून तक काट दिए. उन्होंने अपना खून तक निकाला. 7 अगस्त सुबह जब विनेश को वेट के लिए बुलाया गया तो उनका वजन 50 किलो 150 ग्राम था
खूब की एक्सरसाइज
विनेश फोगाट अगर गोल्ड मेडल जीत लेती तो यह भारत के लिए बड़ा रिकॉर्ड होता. विनेश फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान थीं, जो ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थीं
पहली महिला पहलवान
चैंपियन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं