kamlesh rai
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 2 लाजवाब कैच पकड़े.उन्होंने इस दौरान अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. कोहली वनडे में सर्वाधिक कैच लपकने वाले भारतीय बन गए हैं.
विराट के 299 वनडे में 157 कैच हो गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 334 वनडे में 156 कैच लपके थे.
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय बन गए हैं. कोहली के इंटरनेशनल मैचों में 333 कैच हो गए हैं. उन्होंने यह मुकाम 547 मैचों में हासिल की.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लपकने के मामले में विराट कोहली दिग्गज राहुल द्रविड़ के बराबर पहुंचे. द्रविड़ के भी 333 इंटरनेशनल कैच हैं. उन्होंने 504 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की ओर से सर्वाधिक कैच लपकने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा 159 मैचों में 65 कैच के साथ पहले जबिक हार्दिक पंड्या और विराट 54-54 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट में 121 कैच लपके हैं. वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक कैच लपकने वाले तीसरे भारतीय हैं. इस लिस्ट में द्रविड़ 209 और लक्ष्मण 135 कैच के साथ क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं.