इन 10 देशों में बेधड़क बिना वीजा के जा सकते हैं इंडियन

30 दिन तक कोई भी भारतीय यहां बिना वीजा के रह सकता है.

इंडोनेशिया

यहां भी 30 दिन तक आप आराम से घूम सकते हैं.

मकाउ

यहां भी 90 दिन तक आप आराम से घूम सकते हैं.

मॉरीशस

किसी भी भारतीय को बिना वीजा के 30 दिन आराम से बिताने की इजाजत है.

सर्बिया

फिजी में तो कोई भी भारतीय चार महीने तक बिना वीजा के स्टे कर सकता है.

फिजी

मालदीव्स की खूबसूरत वादियों में आप 90 दिन बिना वीजा के स्टे कर सकते हैं.

मालदीव्स

क़तर में हर भारतीय को 30 दिन बिना वीजा रहने की इजाजत है.

क़तर

त्रिनिदाद और टोबैगो में कोई भी इंडियन तीन महीने यानी 90 दिन बिना वीजा के रह सकता है.

त्रिनिदाद और टोबैगो

यहां भारतीय 90 दिन तक वीजा के बगैर रह सकते हैं.

ट्यूनीशिया

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें