इस प्रयाग में स्नान करने से मिलता है मोक्ष...

उत्तराखंड को देवभूमि, स्वर्गभूमि, तपोभूमि के नाम से जानते हैं. 

उत्तराखंड में पंच प्रयाग हैं, जिनमें पहला प्रयाग विष्णु प्रयाग है. 

जहां अलकनंदा और धौली गंगा का संगम होता है.  

मान्यता है कि इस प्रयाग में डुबकी लगाने से मोक्ष मिलत है.  

संगम के ऊपरी तट पर भगवान विष्णु का एक मंदिर भी है.  

जिसकी स्थापना 1889 में होना बताई जाती है.  

इसकी स्थापना इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने की थी.  

इस प्रयाग में बद्रीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं.