VI के शेयर बने मल्टीबैगर, 6 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न
वोडाफोन आइडिया (VI) के शेयरों में लंबे समय बाद तेजी लौटी है जिससे
निवेशक
काफी खुश हैं
23 फरवरी को शुरुआती कारोबार में VI के शेयर 12% बढ़कर 18.40 रुपए पर पहुंच गए
VI के शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह कंपनी के आगे के प्लान हैं जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है
दरअसर कंपनी फंड जुटाने की तैयारी में है और इसके लिए 27 फरवरी को बैठक हो सकती है
बैठक में राइट इश्यू, FPO, प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट, प्राइवेट प्लेसमेंट, QIP या दूसरे तरीकों से फंड जुटाने पर चर्चा होगी
इससे पहले 22 फरवरी को
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम
के एक बयान से भी VI के शेयर 6% चढ़कर बंद हुए थे
कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि वह कंपनी के लिए निवेशकों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं
पिछले 6 महीनों में VI के शेयरों ने 120.75% रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन गए
कारोबार के अंत में VI के शेयर 7.98% की तेजी के साथ 17.60 रुपए पर बंद हुए हैं