अब अपने मन मुताबिक पा सकते हैं आवाज, डॉक्टरों का चमत्कार!
तुर्की के डॉक्टर कुर्सत येलकेन पिछले 15 सालों से लोगों की आवाज भारी कर रहे.
वो ये काम सर्जरी के जरिए करते हैं. वो 1 साल में 100 से 150 लोगों की सर्जरी करते हैं.
डॉक्टर के पास ज्यादा तक वो लोग आते हैं जो अपनी आवाज से खुश नहीं हैं.
इस प्रोसेस में गर्दन के निचले भाग में चीरा लगाया जाता है.
थायरॉइड कार्टिलेज को पीछे ढकेला जाता है जिससे आवाज भारी हो जाए.
इस प्रोसेस को लोकल एनस्थीसिया देकर पूरा किया जाता है.
मरीज अपने से अपनी आवाज की टोन और पिच को चुन सकता है.
मरीज सर्जरी के तुरंत बाद बोल सकता है पर तब आवाज फंसी हुई सुनाई देती है.
गले का टांका 1 हफ्ते में भर जाता है, पर पूरी तरह ठीक होने में 8 महीने लगते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें