विस्फोट से पहले सुनी गई ज्वालामुखी की डरावनी आवाजें, जमीन से निकल रहा खतरनाक लावा

आखिरकार, आइसलैंड का अशांत ज्वालामुखी फट गया है.

विस्फोट इतना भयंकर हुआ कि करीब 4 किमी तक दरारें पड़ गईं.

इन जगहों से लगभग 100 से 200 क्यूबिक मीटर पर सेकंड लावा निकल रहा है.

ये भयावह स्थिति ग्रिंडाविक शहर में देखने को मिल रही हैं.

अनुमान है कि ज्वालामुखी का लावा रेकजाविक शहर तक भी पहुंच सकता है. 

ज्वालामुखी फटने से पहले लोगों ने कई तरह की डरावनी आवाजें भी सुनीं.

इतना ही नहीं, फटने से पहले इस ज्वालामुखी ने धरती को करीब 800 बार झटके दिए.

हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.