मात्र 40 रुपए सावन स्पेशल फलाहारी

सावन के महीने में लोग व्रत रखते हैं. 

दिनभर बिना खाए रहने के बाद शाम को कुछ न कुछ फलाहारी जरूरी होता है. 

ऐसे में साबूदाने से बनी खिचड़ी, वड़ा और चटनी का लुत्फ आप उठा सकते हैं. 

इसके लिए आप रायपुर के NIT के सामने लगने वाली इंदौरी फलाहारी ठेले पर जा सकते हैं. 

जहां पूरी शुद्धता के साथ साबूदाना खिचड़ी और वड़ा बनाया जाता है. 

इसमें नमक की बजाय सेंधा नमक का उपयोग किया जाता है.  

यह 40 रुपए प्रति प्लेट लोगों को परोसा जाता है.

दुकानदार शांतिलाल बताते हैं कि व्रत को ध्यान में इसे तैयार किया जाता है. 

व्रती लोगों के अलावा अन्य लोगों में भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है.