यहां तवा पेटिस के लिए लगती है लोगों की लाइन..दीवाने हैं लोग 

एमपी के खान पान में इंदौर के बाद बुंदेलखंड का दमोह नाम आता है. 

जहां जंक फूड से लेकर मीठे पकवान लोगों को लुभाते हैं. 

आज हम आपको महावीर वार्ड की तवा पेटिस के बारे में बतलाएंगे. 

स्वाद से भरी आलू पेटिस फेमस स्ट्रीट फूड भी है.  

इतना ही नहीं व्रत के दौरान फलाहारी आलू पेटिस भी बनाई जाती है. 

नेमा जी की दुकान स्पाइसी पेटिस के लिए शहर भर में मशहूर है.  

नेमा जी तवा पेटिस बनाने के लिए पहले तेल के साथ ऑनियन को फ्राई करते हैं. 

जिसके बाद उसमें शिमला मिर्च, टमाटर और टमाटर की ग्रेवी सभी को मिक्स करते हैं. 

इसके बाद घर में तैयार मसालों का इस्तेमाल कर इसे बनाते हैं. 

जिससे इसका स्वाद ग्राहकों का दिल जीत लेता है.