क्या पिल्टडाउन मैन वास्तव में एक महिला थी? दावे ने फिर सभी को चौंकाया

मानव उद्भव की सबसे बड़ी अफवाहों में से एक पिल्टडाउन मैन थी.

वैज्ञानिक आज भी इस धोखाधड़ी को समय की बर्बादी मानते हैं.

इस बीच अब पिल्टडाउन मैन के चेहरे को लेकर चर्चा हो रही है.

दरअसल, वैज्ञानिकों ने पिल्टडाउन मैन के चेहरे का पहली बार डिजिटली पुनर्निर्माण किया.

दावा किया गया है कि पिल्टडाउन मैन असल में एक महिला रही होगी.

इस चेहरे को पुरातत्वविद, फोरेंसिक विशेषज्ञ और 3D चित्रकार की एक टीम ने बनाया है.

इसके लिए टीम ने 1912 में पेश किए गए 5 लाख साल पुराने अवशेष का इस्तेमाल किया है.

बता दें कि पिल्टडाउन मैन होने का दावा वैज्ञानिक चार्ल्स डावसन द्वारा किया गया था.

बाद में पता चला कि चिंपैंजी के जबड़े में अलग से मानव खोपड़ी फिट करके धोखाधड़ी की गई थी.