मॉम गिल्ट से बचने के उपाय

अधिकतर वर्किंग माएं ‘मॉम गिल्ट’ में जीती रहती हैं.

इस गिल्ट की वजह से कई बार वे जॉब छोड़ देती हैं.

आप कुछ बातों को अपनाकर स्‍ट्रेसफ्री पेरेंटिंग कर सकती हैं.

भविष्य को लेकर निगेटिव खयाल आए तो गहरी सांस लें.

बिजी होने पर बच्चों के लिए क्वालिटी टाइम जरूर निकालें.

सोने से पहले बच्चों को 15 मिनट जरूर कहानी सुनाएं.

ब्रेकफास्ट साथ में करें और उन्हें हर बात बताने का मौका दें.

नियम केवल बच्चों के लिए ही नहीं, अपने लिए भी बनाएं.

इस तरह आप ‘मॉम गिल्ट’ और एंग्जायटी से बची रहेंगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें