OYO रूम में आपको रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है CCTV?
होटल की बुकिंग कराते हैं तो प्राइवेसी का ध्यान जरूरी है.
दूसरे होटल के मुकाबले OYO में रूम का किराया कम है.
लोगों को डर रहता है कि रूम में हिडेन कैमरे न लगा हो.
होटल कमरे में जाने पर हिडेन कैमरे की जांच करना चाहिए.
TV के पीछे, ड्रेसिंग टेबल, लाइट के पीछे हिडेन कैमरे हो सकते हैं.
रूम में फोटो या पेंटिंग के पीछे भी कैमरा हो सकता है.
मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर कमरे के हर कोने की जांच करें.
हिडेन कैमरे होंगे तो वे फ्लैश लाइट में चमकेंगे.
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कमरा जितना अंधेरा होगा, उतना अच्छा होगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें