शनि ग्रह पर बदल रहा है मौसम, नासा ने इस बदलाव को किया कैद
पृथ्वी की तरह शनि ग्रह पर भी मौसम का बदलाव देखा जाता है.
क्योंकि, ये भी पृथ्वी की तरह अपने अक्ष पर झुका हुआ है.
लेकिन, शनि पर मौसम की अवधि 3 महीने न होकर 7.5 साल तक होती है.
इस बीच नासा ने शनि पर फिर मौसम बदलने की प्रक्रिया को कैद किया है.
यह प्रक्रिया नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने देखी है.
नासा के मुताबिक, शनि के उत्तरी गोलार्द्ध में अब गर्मी खत्म हो रही है.
यानी, पृथ्वी की तरह ही शनि पर भी मौसम का बदलाव हो रहा है.
इस अध्ययन के लिए JWST के मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) का उपयोग किया गया है.
यह शोध जर्नल ऑफ जियोफिजिकल रिसर्च प्लैनेट्स में प्रकाशित किया गया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें