बारिश ने दिखाया अपना असर, पांच दिनों तक भीगते रहेंगे ये शहर!
Moneycontrol News July 04, 2024
By Roopali Sharma
मानसून ने अपने तय समय से छह दिन पहले यानी दो जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया है. देश के अधिकांश राज्यों में तेज बरसात हो रही है
कई राज्यों में तेज बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी बारिश की आशंका जताई है
भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने 4 जुलाई से 8 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है
भारी बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. रूक रूक कर कभी तेज तो तो कभी धीमी बारिश हो सकती है
आसमान में बादल छाए रहेंगे
इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 9 जुलाई तक इसी तरह मौसम रह सकता है
अधिकतम तापमान 34 डिग्री
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन उस हिसाब से बारिश नहीं हुई. लेकिन 3 जुलाई की शाम को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है
ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD के अनुसार लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है
लखनऊ
मौसम विभाग ने केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात बारिश की संभावना जताई है
बारिश की संभावना
नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, असम एवं मेघालय में 4 से 6 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं
अगले तीन दिन के मौसम का हाल
IMD के आंकड़ों से पता चलता है कि यह लगातार तीसरा साल है जब मानसून ने तय समय से पहले पूरे देश को कवर किया है. 2022 और 2021 में मानसून ने दो जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया था