महाराष्ट्र, ओडिशा सहित 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 21,  2024

देश के कई राज्यों में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने 7 राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ज जारी किया है

21 अगस्त यानी आज मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, केरल, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है

दिल्ली के लिए मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होने की  संभावना है

दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 21 अगस्त, 25 अगस्त और 26 अगस्त को तथा उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है

आईएमडी के मुताबिक इस समय दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन  रहा है. इसकी वजह से उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश हो सकती है

अरब सागर से सटे कई हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है

वहीं, गोवा, कर्नाटक, केरल के तटों से लगे अरब सागर के कुछ हिस्से, लक्षद्वीप, कोमोरिन में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है