यहां फूलों से बन रहे शादी के लिए सेहरे और ज्वेलरी

देशभर में वेडिंग सीजन बड़े ही धूम धाम से चल रहा है.

इस समय शादियों में कई नई तरह के ट्रेंड्स हो रहे हैं. 

फूलों से बनें सहरे और फूलों से बने ज्वेलरी अभी ट्रेंड में है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

यह ट्रेंड काफी ज्यादा दिल्ली में प्रचलित हो रहा है.

पुरानी दिल्ली के चितली कबर इलाके में फूलों से  ज्वेलरी बनाई जाती है .

इस समय टोपी वाले सेहरे और शेरवानी वाले सेहेरे  की डिमांड  है. 

इन सहरो को बनाने के लिए गुलाब के फूल का इस्तेमाल करते हैं. 

इन सेहरों  की कीमत 1,000-11,000 रुपये  तक है. 

महिलाओं के लिए हाथ के कंगन, मांथे कि  बिंदिया, कान कि बालियां और गले का हर बनता है.

इसके लिए खासकर बेबी फूल और गुलाब के फूल का इस्तेमाल होता है.