वेट लॉस के लिए क्यों पॉपुलर है Intermittent Fasting?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 29, 2024

वेट लॉस के लिए आजकल कई तरह के डाइट प्लान ट्रेंड में हैं, पर सबसे ज्यादा चर्चा में है इंटरमिटेंट फास्टिंग

यह ऐसा तरीका है जिसमें दिन को दो हिस्सों में बांट दिया जाता है. एक में खाना खाना होता है और दूसरे में फास्ट रखना होता है

इंटरमिटेंट फास्टिंग में खाने के बीच लंबे गैप होते हैं. इसे बगैर भूख से परेशान हुए  Weight Loss करने का सबसे अच्छा तरीका माना जा रहा है

इसमें किसी तरह की चीजें खाने की मनाही नहीं होती है. यही कारण है कि यह तेजी से लोकप्रिय हो रही है

इंटरमिटेंट फास्टिंग के लिए खाने के लिए दिन के समय का कोई भी छह से आठ घंटे का समय तय करना होता है

इस समय के बीच एक बार अच्छे से नाश्ता और एक बार भरपेट खाना खा सकते हैं

इसके बाद इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान कुछ नहीं खाना होता है केवल पानी पिया जा सकता है

इंटरमिटेंट फास्टिंग डाइट प्लान से वजन में तेजी से कमी आती है. इस डाइट प्लान को फॉलो करना आसान होता है

इंटरमिटेंट फास्टिंग डाइट प्लान अपनाने से बॉडी तेजी से डिटॉक्स होने लगती है. इससे कई अन्य हेल्थ संबंधी फायदे भी होते हैं

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं