by Roopali Sharma | SEP 16, 2024

करना हो Weight Loss तो खाएं चावल इस तरह से!

अक्सर ही देखने को मिलता है कि जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होतें हैं वे चावल खाने से परहेज करना शुरू कर देते हैं

चावल को सीधा-सीधा डाइट से निकाल दिया जाता है. लेकिन, न्यूट्रिशनिस्ट चावल को वेट लॉस डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं

न्यूट्रिशनिस्ट्स के अनुसार अगर सही तरह से चावल का सेवन किया जाए तो इससे वजन बढ़ने की जगह कम होने में मदद मिल सकती है

न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक चावल को डाइट में शामिल करने के कुछ तरीके हैं. जिसे वेट लॉस डाइट में  इस तरह चावल शामिल किए जा सकते हैं

फूलगोभी के फूलों को चावल के आकार के छोटे टुकड़ों में पीसकर बनाया जाता है.  इसमें कार्बोहाइड्रेट कम होता है, फाइबर भरपूर होता है और इसे भूनकर या भाप में पकाया जा सकता है

Cauliflower Rice

फूलगोभी के चावल की तरह ही, आप ब्रोकली को भी छोटे दानों में प्रोसेस कर सकते हैं.  इसमें फाइबर, विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं 

Broccoli Rice

सोया चंक्स से बने सोया पुलाव का स्वाद तो अच्छा होता ही है, साथ ही ये  सेहत के लिए भी अच्छा है. इस तरह चावल खाने पर शरीर को कार्ब्स और प्रोटीन मिलते हैं

Soya Rice

यह जापानी चावल का ऑप्शन konjac प्लांट से बनाया जाता है. इसमें लगभग जीरो कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी होती है, जो इसे वजन घटाने के लिए बेस्ट बनाती है

Shirataki Rice

क्विनोआ में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, यह ग्लूटेन-मुक्त होता है और इसका स्वाद थोड़ा अखरोट जैसा होता है

Quinoa

दाल या बीन्स को चावल की तरह पकाया और मसालेदार बनाया जा सकता है.  इन फलियों में प्रोटीन, फाइबर और कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं

Bean-Based Rice