निराले ही हैं ये गहरे समुंदर के जीव, दिखने में लगते हैं अजूबे!
महासागरों में मिलने वाले कुछ समुद्री जीव कुछ ज्यादा ही अजीब होते हैं.
वाइपर फिश शिकारी जीव के बहुत लंबे नुकीले सुई जैसे दांत होते हैं.
10 सेमी लंबे जायंट लार्वासीन चिपचिपे पदार्थ निकाल कर शिकार पकड़ते हैं.
आइसोपॉड को देख कर लगता है कि यह कोई जमीन का कीड़ा है.
जापानी मकड़ीनुमा केकड़े के पंजे 12 फुट लंबे तक हो जाते हैं.
विशाल साइपोनेफोर जानवर नहीं बल्कि सिल्क का धागा ज्यादा लगता है.
एंग्लर फिश नथुने से निकली रॉड से रोशनी निकाल कर शिकार को लुभाती है.
बैरल आई फिश अपने पारदर्शी मुंह की वजह से आकर्षित करती है.
गल्पर ईल का विशाल मुंह खुद से भी बड़े जीव को निगल सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें