कई देशों में मृत्यु को लेकर अलग अलग परंपराएं और तौर तरीके हैं.
नीदरलैंड में यहां अंतिम संस्कार के लिए बहुत से विकल्प हैं.
यहां किराए की कब्र, खास तरह के ताबूत जैसी कुछ बातें इस देश को अजीब बनाती हैं.
नीदरलैंड में कब्र खरीदने की जगह यहां कब्र 20 साल तक किराए पर ली जा सकती है.
अगर किसी का बीमारी से मरना निश्चित है तो वह इच्छामृत्यु के लिए आवेदन कर सकता है.
नीदरलैंड में एक कम्पोस्टिबल ताबूत का भी विकल्प है, जिसे लिविंग कॉफिन भी कहते हैं.
यहां मृत लोगों को कफन में बांध कर मिट्टी के हवाले करने का भी विकल्प है.
अकेले मरने वालों के लिए भी सेवाएं हैं, जिनमें उनकी याद में कविता लिखने की भी सुविधा है.
शायद ही कोई ऐसा देश होगा, जहां पर ऐसी परंपराएं हों.