पैसिफिक लिंग्कॉड मछली दिखने में जितनी विचित्र लगती है उतने ही इसके दांत अजीबोगरीब होते हैं.
मछली के बड़े से मुंह में 500 से ज्यादा बेहद नुकीले दांत होते हैं जो जबड़ों में दो लाइन में जड़े रहते हैं.
आगे वाले दांत से ये मछली अपना शिकार पकड़ती है और पीछे वाले से उसे चबाती है.
मछली खतरनाक शिकारी है मगर इसके दांत हर दिन गिर जाते हैं और हर दिन नए उगते हैं.
मछली के हर दिन करीब 20 दांत झड़ते हैं और 20 नए दांत उगते हैं. ये प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है.
यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन की डॉक्टर कार्ली कोहीन ने कहा कि मछली के मुंह में हर बोनी सर्फेस दांतों से कवर रहता है.
उनके ऊपरी और निचले जबड़े बिल्कुल हमारी तरह होते हैं मगर ज्यादा लचीले होते हैं.
मछली अपने बेहद नुकीले दांतों से शिकार करती है जो हर शिकार के बाद कमजोर होते जाते हैं.
शिकार को मजबूती से पकड़ने के दौरान वो घिस जाते हैं. इसलिए दोबारा नए और नुकीले निकलते हैं.