पानी नहीं, पेड़ों पर रहता है यह चमकीला अजीब मेंढक!
वैक्सी मंकी फ्रॉग नाम के मेंढक पराग्वे के कम सूखे इलाकों में मिलते हैं.
ये पानी के बिना नहीं जीते, लेकिन फिर भी उससे दूर ही रहते हैं.
वैक्सी मंकी ट्री मेंढक रात को विचरण करता है और पेड़ों पर रहता है.
इनमें से दो तिहाई की चमड़ी चमकते हुए मोम की होती है.
इससे ये लंबे समय तक अपने अंदर नमी को रोककर रख पाते हैं.
इसकी चमड़ी के जहरीले पदार्थ से हैपिटाइटिस हो सकता है.
ये इस तरह से बैठते हैं कि ऐसा लगता है कि कोई बंदर बैठा हुआ है.
ये अपना मेटाबॉलिज्म कम कर एक तरह से हाइबेरनेशन में चले जाते हैं.
मादाएं पत्तियों पर अंडे देती हैं, जो तालाब या झील के ठीक ऊपर होते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें