चिकनकारी कपड़े को मिला वेस्टर्न लुक, यहां उपलब्ध
चिकनकारी की नगरी लखनऊ में हर साल रक्षाबंधन पर चिकन के कपड़ों की मांग बढ़ जाती है.
इस साल पहली बार रक्षाबंधन पर चिकनकारी में वेस्टर्न ड्रेस को उतारा गया है.
चिकनकारी कपड़े पर पैंट और प्लाजो बाजार में पहली बार लाया गया है.
हैंडीक्राफ्ट संगठन के प्रेसिडेंट संजीव अग्रवाल ने बताया कि चिकनकारी कपड़े को भी वेस्टर्न लुक दे दिया गया है.
चिकनकारी के वेस्टर्न लुक में महिलाओं और लड़कियों को शॉर्ट कुर्ती के साथ ही प्लाजो और पैंट का कंबीनेशन खूब पसंद आ रहा है.
इसके साथ ही चिकनकारी कपड़ा बेहद कंफर्टेबल होता है, इसीलिए इन ड्रेसों की मांग ज्यादा है.
उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 800 रूपए से शुरू होती है और लगभग 2500 रूपए तक जाती है.
अग्रवाल ने बताया कि किसी को घर बैठे इन ड्रेस को मंगवाना हो तो वो ऑनलाइन वेबसाइट एथनवा पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
शोरूम से खरीदना हो तो सुबह 11 से लेकर रात 8 बजे तक बालाजी हैंडीक्राफ्ट चरक चौराहे के पास जाकर खरीद सकते हैं.
घर की इस दिशा में न रखें ये चीजें, नहीं तो होगा….
घर की इस दिशा में न रखें ये चीजें, नहीं तो होगा….