यहां बन रहा वेस्ट यूपी का पहला रोप-वे! 

मथुरा का बरसाना राधा रानी का जन्म स्थान माना जाता है. 

जिस वजह से बरसाना में प्रतिदिन हजारो श्रद्धालु आते है. 

मथुरा में जल्द रोप-वे की सुविधा शुरू होने जा रही है.

बरसाना में बनने वाला यह रोप-वे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक है.

रोप-वे की लंबाई 300 मीटर और ऊंचाई 150 मीटर होगी. 

इसकी एंट्री ऊंचा गांव होगी जो श्रद्धालुओं को मंदिर के गेट के पास उतारेगी. 

इस रोप वे में 12 ट्रॉलियां लगाई जायेंगी जिसमें 4 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे. 

एक बार में करीब 48 यात्री इस रोप-वे से मंदिर पहुंच सकेंगे. 

रोप-वे का निर्माण लगभग 70-80 प्रतिशत पूरा हो चुका है.