इतने हजार की SIP से अमेरिका पढ़ेगा आपका बच्चा!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 14, 2024

आज के समय में हर कोई बेहतर रिटर्न के लिए अच्छे निवेश ऑप्शन की तलाश में जुटा हुआ है

कुछ शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं तो कुछ ने म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए अपनी कमाई बचा रखी है. कई लोग अपने बच्चे को विदेश में पढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं

महंगाई के दौर में बाहर पढ़ाने में काफी खर्च आ जाता है. इसके लिए आपको 50-60 लाख के करीब रुपया चाहिए होता है

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि एक तय फंड हासिल करने के लिए कौन सा निवेश विकल्प बेहतर है?

एक्सपर्ट हमेशा सलाह देते हैं कि व्यक्ति को निवेश शुरू करने से पहले अपने फाइेनेंशियल प्लानिंग को तय कर लेना चाहिए. इससे उसे टार्गेट हासिल करने में आसानी होती है

सही निवेश करना बच्चों के भविष्य के लिए एक अच्छा रास्ता हो सकता है

यदि आप 20 साल में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए के फंड को पूरा करने के लिए निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि अपने बच्चों को अमेरिका के किसी अच्छे स्कूल में दाखिला मिल सकें

पढ़ाने का खर्च अलग-अलग यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है, लेकिन आप आज से अगर एक बेस्ट SIP चालू कर लेते हैं.तो काफी अधिक संभावना है कि आपका यह सपना पूरा हो जाए

मान लीजिए आप आज से ही एक मंथली SIP शुरू करते हैं, जिसका अमाउंट 10,000 रुपये है

मार्केट के Current Scenario को देखेंगे तो पता चलेगा कि म्यूचुअल फंड ने औसतन 12-15 फीसदी का रिटर्न दिया है

अगर आपको 15% का ही औसत रिटर्न मिलता है तो आप अगले 20 साल में 1 करोड़ 51 लाख का फंड इकठ्ठा कर लेंगे

इसके लिए आपको अपने बच्चे के जन्म के साथ ही SIP करनी होगी

ताकि जब वह 20 साल का हो और हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाना चाहे तो आपके पास फंड की कमी ना पड़े