क्या होते हैं ड्रैकुला तोते, क्या खून पीते हैं

ड्रैकुला तोते काले और लाल रंग के होते हैं.

वैसे ये ना तो ड्रैकुला होते हैं और ना ही कोई पिशाच. ये बहुत उधम मचाने वाले पक्षी हैं.

इनका आहार अंजीर फल के साथ कुछ अन्य फल और फूल होते हैं.

इनका सिर शरीर की तुलना में ज्यादा छोटा लगता है.

ये न्यू गिनी के जंगलों में ऊंचाई पर पाये जाते हैं. बड़े और खोखले पेड़ों में घोंसला बनाते हैं.

इसकी लंबाई लगभग 46 सेमी, वजन लगभग 700 ग्राम होता है.

ये 20 से 40 वर्षों तक जीवित रह सकता है.शानदार पंखों के कारण इनका काफी शिकार किया जाता है.

उनकी पुकार कठोर और कर्कश गर्जना जैसी होती है. उड़ान में वो लंबी चीख निकाल सकते हैं.

अपनी असामान्य झुकी चोंच के इन्हें गिद्ध तोता भी कहा जाता है.