बस 3 बार लगाएं, रूसी डैंड्रफ की समस्या जड़ से ख़त्म!

Moneycontrol News April 04, 2024

मौसम में बदलाव होता है तो उसका असर बालों पर भी नजर आने लगता है

सिर पर जमी रूसी स्कैल्प पर सफेद परत बना देती है जिसे खुजाने पर Dandruff झड़कर गिरने लगाता है

कई बार रूसी बालों से झड़कर कंधों पर गिरती है तो शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है

ऐसे में आप इस डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं

रूसी हटाने  के लिए नीम को पीसकर बालों पर हेयर मास्क की तरह लगाया जा  सकता है. इससे हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनने में मदद मिलती है

Neem Paste

डैंड्रफ के रामबाण नुस्खों में दही शामिल है. दही को सिर पर लगाने से डैंड्रफ का सफाया हो जाता है

Curd

इस पेस्ट को  बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाएं और 25 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर  धोकर साफ कर लें. एक से दो बार के इस्तेमाल से ही असर दिखने लगेगा

Fenugreek Paste

नारियल का तेल और नींबू को साथ मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है. इससे डैंड्रफ कम होता है

Coconut Oil with Lemon 

सिर पर अक्सर ही मेहंदी को बाल रंगने के लिए लगाया जाता है लेकिन मेहंदी डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में भी कारगर होती है

Hair Mehndi

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं