आखिर क्या होते हैं एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 3, 2024

1 जून की शाम को सभी चैनलों पर एक्जिट पोल जारी हुए.  इससे यह अनुमान लगता है कि किसकी सरकार बनने वाली है 

एक्जिट पोल जारी हुए

हालांकि कई बार एग्जिट पोल फेल भी साबित हो चुके हैं. वहीं कई बार एकदम सटीक भी साबित हो चुके हैं

 एग्जिट पोल एकदम सटीक नहीं होते 

एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वे है. मतदान के दिन न्यूज चैनल और एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि मतदान केंद्रों पर मौजूद होते हैं

एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वे है

मतदान करने के बाद मतदाताओं से चुनाव से जुड़े कुछ सवाल पूछते हैं. उनके जवाब के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है

चुनाव से जुड़े कुछ सवाल पूछते हैं

अंतिम चरण के मतदान के बाद शाम को वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल जारी किया जा सकता है

एग्जिट पोल जारी किया जाता है

भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार 1998 में एग्जिट पोल की गाइडलाइंस जारी की थी

कब बनी थी गाइडलाइंस?

ओपिनियन और एग्जिट पोल जारी करते वक्त सर्वे एजेंसी का नाम, कितने मतदाताओं से और क्या सवाल पूछे, यह बताने का भी निर्देश है

सवाल- जवाब पूछने के  निर्देश है

ओपिनियन पोल भी एक चुनावी सर्वे है. मगर इसे चुनाव से पहले किया जाता है

क्या होते हैं ओपिनियन पोल?

जनता को कौन सी योजना पसंद है या नापसंद? जनता किस पार्टी से कितनी खुश है, इसका अनुमान ओपिनियन पोल के माध्यम से लगाया जाता है

अनुमान ओपिनियन पोल के माध्यम से