गले की दर्द और खराश मे काफी असरदार माना है ये देसी नुस्खा!

Moneycontrol News June 10, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी के मौसम में प्यास लगने पर अगर ठंडा पानी मिल जाए, तो मजा आ जाता है. लेकिन ठंडा पानी पीने से गले में खराश की समस्या हो जाती है

गले में खराश

गले में खराश होने के कारण, दर्द और सूजन हो जाती है. कई बार तो यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि डॉक्टर से दवाई लेना पड़ जाता है

ठंडा पानी से गले की समस्या

स्वास्थ्य विशेषज्ञ ज्यादा ठंडा पानी पीने से मना करते हैं. खासकर जब आप धूप में से आने के बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए

ठंडा पानी पीने से नुकसान

अगर ठंडा पानी पीने से आपका गला खराब हो गया है, तो कुछ घरेलू नुस्खें भी इस समस्या से राहत दिला सकते हैं

खराब गला के लिए नुस्खा

1 गिलास में थोड़ा गरम पानी लें और इसमें चुटकी भर नमक मिला है.  अब इस पानी से दिन में कम से कम 2-3 बार गरारे करें

नमक के पानी से गरारा

अदरक में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिससे गले की खराश में आराम मिलता है. अगर आपका गला खराब हो गया है, तो अदरक का टुकड़ा चबा लें

अदरक का सेवन करें

गले की खराश या जलन को दूर करने के लिए या तो कच्ची लौंग को चबा सकते हैं या लौंग का पानी पी सकते हैं

कच्ची लौंग का सेवन 

अगर आपके गले की समस्या है, तो 1 चम्मच शहद में दालचीनी पाउडर मिलाकर खा लें.  इससे आपके गले को आराम मिलेगा

दालचीनी का इस्तेमाल

गले की समस्या से राहत पाने के लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर गरारा करने से राहत मिलेगा

सेब का सिरका

गले की समस्याओं को दूर करने और सर्दी जुकाम में आराम के लिए काली मिर्च का उपयोग करें. 1 चम्मच काली मिर्च का पाउडर को 1 चम्मच शहद में मिक्स कर इसे चाट लें

काली मिर्च खाएं

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं

डिस्क्लेमर