OTP Scam से हो रहे हैं लोग कंगाल!

Moneycontrol News March 6, 2024

अब टी स्टॉल से लेकर लग्जरी ब्रांड्स तक का पेमेंट डिजिटल तरीके से हो रहा है

एक तरफ Digital Payments काफी सुविधाजनक है तो दूसरी तरफ यह थोड़ा रिस्की है

Cyber Criminals Fraud के लिए एडवान्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगे हैं

डिजिटल पेमेंट के लिए OTP जरूरी है. इस One Time Password का इस्तेमाल सिर्फ एक बार किया जा सकता है

यह डिजिटल पेमेंट की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. इसे पासवर्ड से ज्यादा सेक्योर माना जाता है

ओटीपी जनरेट करने के लिए Complex Algorithm का इस्तेमाल होता है

ओटीपी से जुड़े फ्रॉड्स और इसे Intercept करने के मामले आम हो गए हैं

Artificial Intelligence का इस्तेमाल बढ़ने से फ्रॉड करना आसान हो गया है

अगर आप समझ लें कि OTP और दूसरे Digital Authentication Tools कैसे काम करते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार बनने से बचना आसान हो जाएगा

अगर आपसे OTP फोन कॉल के जरिए शेयर करने को कहा जाता है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है

अगर आपने किसी ट्रांजेक्शन का Process Initiate नहीं किया है तो ओटीपी आने पर आपको सावधान हो जाने की जरूरत है

ऐसा होने पर आपको तुरंत अपने अकाउंट को ट्रैक करने की जरूरत है

 फ्रॉड करने वाले अक्सर Malware-Infested Links  का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए प्राइज या डिस्काउंट का लालच दिया जाता है

ऐसे प्राइज या डिस्काउंट के ऑफर से हमेशा सावधान रहें