by Roopali Sharma | SEP 07, 2024
बच्चे कार्टून और फिल्मों से बहुत कुछ समझते हैं. इन्हें देखने के बाद वे यह मानने लगते हैं कि कहानी बिल्कुल सच है. वे फिल्मों से भी सीखते हैं
कई ऐसी एनिमेटेड फिल्में बनी हैं, जो कार्टून बेस्ड है लेकिन भारी सीख देकर जाती है. ये फिल्में आपको OTT प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगी
चलिए आपको बताते हैं बच्चों के लिए ये अच्छी और सीख देने वाली फिल्में कौन सी हैं. इन्हें आप बच्चों को जरूर दिखाएं
फिल्म टैंगल्ड ऐसी लड़की की कहानी है, जिसके बाल जादुई है. इस वजह से उसे एक चुड़ैल कैद कर लेती है, लेकिन वह हिम्मत दिखाकर भाग लेती है
फिल्म ओवर द मून में लड़की फेफे अपनी मां से चांद की देवी की कहानी सुनती है और मां के निधन के बाद वह उदास रहती है
कोको एक लड़के की कहानी है जिसे संगीत पसंद है. लेकिन उसका परिवार इसके खिलाफ है. फिल्म में पैशन, प्यार और लोगों को माफ करना सिखाया गया है
जैज म्यूजिशियन को पियानो बजाना पसंद है लेकिन वह नौकरी करता है.ये फिल्म जिंदगी के हर पल को जीना सिखाती है
फिल्म मोआना ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार और समुदाय को बचाने के लिए उनसे अलग होती है. फिर मुश्किलों का सामना करती है
फिल्म अप कार्ल की कहानी है, जो अपने दिल में पत्नी को जिंदा रखे हुए है और बुढ़ापे में एडवेंचर पर निकलता है. इसमें बताया गया है कि उम्र की कोई सीमा नहीं होती