इस पत्ते पर खाएँगे खाना तो छूमंतर होगी बीमारी

इस पत्ते पर खाएँगे खाना तो छूमंतर होगी बीमारी

वैसे तो ज्यादातर आपने साउथ इंडिया में लोगों को केले के पत्ते पर खाना खाते देखा होगा

इसके अलावा कई रेस्टोरेंट्स भी है जो केले के पत्ते पर ही खाना खिलाते हैं

वैसे तो केले के पत्ते पर खाने की परम्परा बहुत पुरानी है

लेकिन क्या आपको पता है कि सेहत के हिसाब से केले के पत्ते पर खाना खाने के कई फायदे हैं

यहां आपको बताएंगे कि केले के पत्ते पर खाना खाने के क्या-क्या फायदे हैं

केले के पत्ते पर खाना खाने से आपका डाइजेशन सिस्टम ठीक रहेगा. इसके लिए आप रोज केले के पत्ते पर खाना खा सकते हैं

केले की पत्ते पर मोम जैसी एक ऊपरी परत होती है. ये परत बहुत पतली होती है लेकिन ये खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती है

जब गर्म खाना केले के पत्ते पर परोसा जाता है तो ये मोम पिघलकर खाने में मिल जाता है जिससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है

केले के पत्ते में खाना खाने का एक ये भी फायदा है कि इसमें खाना खाने से हमारे शरीर में कोई Chemical Substance प्रवेश नहीं कर पाते है