नहाएं नीम के पानी से और खुद को रखें तरोताजा!

Moneycontrol News April 16, 2024

By Roopali Sharma

औषधीय गुणों से भरपूर नीम के पत्ते और इसका पानी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं

ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानें नीम के पानी से नहाने से स्वास्थ्य को क्या फायदे हो सकते हैं 

आयुर्वेद डॉ के अनुसार, 'आयुर्वेदिक जड़ी- बूटियों में से एक नीम औषधीय गुणों से भरपूर होता है

ऐसे में इसके पानी से नहाने से त्वचा संबंधी और कई अन्य समस्याओं से राहत मिलती है

नीम मेंAnti-Bacterial & Anti-Fungal गुण पाए जाते हैं. ऐसे में यह पसीने की बदबू को दूर करने में काफी फायदेमंद होता है

Sweat Smell

नीम के पानी से नहाने से फोड़े-फुंसी, मुंहासों दाग- धब्बों और गर्मियों में घमोरी जैसी त्वचा की समस्याओं से राहत मिलती है 

Skin Problems

नीम के पानी से नहाने से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है साथ ही बालों में शाइन आती है. और बालों का रूखापन दूर होता है

Dandruff

नीम के पानी से नहाने से बालों को मजबूती मिलती है . इसके लिए आप नीम की पत्तियों के पेस्ट को भी लगा सकते हैं

Hair Strength

 नीम के पानी से नहाने और आंखें धोने से आंखों में संक्रमण, आंखों का लाल होना और आंखों की सूजन की समस्या से राहत मिलती है

Beneficial For Eyes

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं