सालों से आजमाया हुआ नुस्खा है ये, हर तरह के दर्द मिटाने का!

by Roopali Sharma | SEP 08, 2024

एक बाल्टी गर्म पानी में सिर्फ एक चम्मच नमक डालकर नहाकर देखिए. कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है

यह एक प्राचीन तकनीक है.  दरअसल नमक में मौजूद मैग्नीशियम,  कैल्शियम, सोडियम जैसे मिनरल्स बॉडी को कई तरह के इंफेक्शन से बचाती है

आज हम आपको नमक के पानी से नहाने का सही तरीका और होने वाले ढेरों फायदों के बारे में बताने वाले हैं

पानी में नमक मिलाकर नहाने से स्किन की गंदगी सही तरह साफ हो जाता है. इससे  चेहरे पर निखार आ जाता है और डेड सेल्स पूरी तरह निकल जाती है

Beneficial For Skin

शरीर में दर्द होने पर एक चम्मच नमक गर्म पानी में डालकर नहाना चाहिए. इससे दर्द खत्म हो सकता है. इससे गठिया, जोड़ों के दर्द,  घुटने और कमर दर्द से भी आराम मिल जाता है

Joint Pain Relief

नमक का पानी इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है. यह बीमारियों को दूर रखता है. नमक के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर को ताकत देते हैं

Immunity Booster

दिन भर की थकान के स्ट्रेस के बाद थोड़ा सा सुकून चाहते हैं तो उसमें भी साल्ट बाथ आपकी काफी मदद कर सकता है

Relieve Stress

अगर आपको भी लगता है कि आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे-सूखे और बेजान हो गए हैं तो एक बार साल्ट बाथ जरूर ट्राई करें

Hair Shine

ज्योतिष के अनुसार अगर आपके जीवन में सब कुछ नकारात्मक चल रहा है तो नमक के पानी से नहाना शुरू कर दें.  इससे आपके ऊपर की सारी नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी

Removes Negativity