मानसून की महक में अपनी बगिया की महक को बढ़ाएं इन पौधों के साथ

Moneycontrol News June 24, 2024

By Roopali Sharma

बरसात के मौसम में चारों ओर सुंदर हरियाली और खिले हुए फूल नजर आते हैं. ऐसे में रंगीन फूलों के भी बड़े और खास पौधे नजर आते हैं

 बरसात का मौसम

जो फूल-पौधे सीजनल होते हैं वो जितना अपने मौसम में खिलते हैं, उतना ही बिना मौसम के खराब भी होते हैं

सीजनल फूल-पौधे 

कुछ प्लांट्स के लिए बारिश अच्छी होती है. इस मौसम में वे अच्छी तरह से खिल पाते हैं. वहीं, कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा पानी और नमी के कारण सड़ने लगते हैं

कुछ प्लांट्स के लिए बारिश अच्छी होती है

ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो  इस समय बहुत सुंदर लगते हैं. साथ ही इन्हें लगाने के लिए आपको न तो ज्यादा  मेहनत करनी पड़ेगी और न ही खर्च

कुछ प्लांट्स के बारे में

यह खास फूल मानसून में खूब अच्छी तरह खिलता है और इसकी खुशबू भी पूरे एरिया  को महका देती है. चंपा के फूल कई रंगों में आते हैं जिसमें सफेद, गुलाबी,  लाल और पीला रंग शामिल है

चंपा के फूल

यह भी एक ऑर्नामेंटल प्लांट है जो मानसून में बहुत अच्छी तरह से खिलता है.  इनका खूबसूरत रंग बारिश में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है. ऐसे में आप इस पौधे को  अपने गार्डन या बाल्कनी में लगा सकते हैं

बेगोनिया

गेंदा मानसून के मौसम में खिलने वाला फूल है और ये फूल पीले, नारंगी और लाल  सहित कई रंगों में खिलते हैं. इसका फूल पूजा में ज्यादा इस्तेमाल होता है

गेंदा

 इन्हें आप फ्लावर बेड्स की  तरह लगा सकते हैं. ये पौधे बाउंड्री या किनारों पर यह काफी अच्छे लगते हैं और बारिश में अच्छी तरह खिलते हैं. इनके सुंदर नीले फूल आपके पूरे गार्डन  में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे

एग्रेटम

इन्हें स्पाइडर प्लांट्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पत्तियां पतली और  लंबी होती हैं. यह पौधे हैंगिंग पॉट्स पर सबसे अच्छे लगते हैं, क्योंकि  इसमें इनकी पत्तियां प्लांटर्स के किनारों पर आराम से लटक जाती हैं

स्पाइडर प्लांट

ये खूबसूरत बेल हमेशा हरी भरी रहती है और खूबसूरत फूल देती है. इन नीले फूलों का उपयोग आप ब्लू टी बनाने में कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके सूखे फूल भी  रखे जा सकते हैं

अपराजिता 

करी पत्ता किचन की जरूरत होती है. आपके घर में लगा हुआ पौधा आपके हर वक्त काम आ सकता है. नर्सरी से पौधा लाकर लगा लीजिए. किसी के यहां पहले से लगा है तो बीज लाकर भी आप लगा सकते हैं

करी पत्ता

अगर आप भी घर में बागवानी करना चाहते हैं तो इन पौधों आपकी घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं साथ ही सेहत को भी दुरुस्त रखने में मदद करेंगे

घर की सुंदरता के साथ सेहत के लिए भी लाभकारी