क्या उठते ही आपकी आंखों में आते हैं कीचड़ जानिए इसका कारण?

Moneycontrol News July 08, 2024

By Roopali Sharma

आंखों से जुड़ी समस्याओं को इग्नोर नहीं करना चाहिए. कई बार छोटी समस्या भी गंभीर रूप ले लेती है

आंखों की समस्या

कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सुबह उठने के बाद आंखों से कीचड़ या चिपचिपा पानी निकलने जैसी समस्या होती है

आंखों से कीचड़

आंखों से कीचड़ हर इंसान का निकलता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में कीचड़ निकलना या ज्यादा पानी आना भी सामान्य बात नहीं है

सामान्य बात नहीं

आज हम आपको आंखों से कीचड़ और चिपचिपा पानी निकलने के कारण और इससे बचाव के उपाय बताएंगे

ज्यादा कीचड़ और पानी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, आंखें लगातार बलगम जैसा तरल पदार्थ बनाती हैं जिसे म्यूकस कहते हैं.  ये म्यूकस धूल, गंदगी और बाहरी तत्वों को आंखों से बाहर निकालने में मदद करते हैं

म्यूकस

रात में जब हम सोते हैं, तो आंखों के बंद होने के कारण यह म्यूकस जम जाता है और सूख जाता है. इस वजह से सुबह उठने के बाद पलकों पर चिपचिपा पदार्थ महसूस करते हैं

जम जाता है म्यूकस

सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं के कारण आंखों से कीचड़ और पानी ज्यादा निकलने लगता है. आइए जानते हैं इनके बारे में

कीचड़ निकलने के कारण

सूखी आंखें, एलर्जी, आई इंफेक्शन यानी आंखों का संक्रमण, पलकों के किनारे सूजन होने के कारण आंखों से ज्यादा कीचड़ और पानी निकलता है

ज्यादा कीचड़ निकलने के कारण

अगर आपके आंखों से ज्यादा कीचड़ निकल रहा है, तो आंखों को बार-बार छूने से बचें. सोने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस और आंखों का मेकअप जरूर हटा लेना चाहिए

बचाव के उपाय

अगर कीचड़ ज्यादा निकल रहा है और एक-दो दिन में आराम नहीं मिल रहा है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें

डॉक्टर से संपर्क