पीने के शौकीन हैं तो सही ग्लास चुनिए

by Roopali Sharma | SEP 12, 2024

 पूरी दुनिया में अल्कोहल के शौकीन लोग हैं और भारत में भी इनकी संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है

कम ही लोग जानते हैं कि ड्रिंक्स पीने का असली मजा सिर्फ ब्रांड में नहीं बल्कि सही गिलास में ड्रिंक पीने में है

आइए जानते हैं कि कौन सी ड्रिंक पीने के लिए किस तरह के गिलास का इस्तेमाल किया जाना  चाहिए

व्हिस्की के शौकीन लोग टूलिप शेप गिलास में व्हिस्की पीना पसंद करते हैं और इसमें फ्लेवर काफी अच्छा लगता है

Tulip Shape Glass

ब्रांडी पीने के लिए स्निफटर गिलास को सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसका निचला हिस्सा ऊपर की तुलना में चौड़ा होता है

Snifter Glass

लार्ज बाउल गिलास का इस्तेमाल रेड वाइन पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह वाइन के स्वाद और सुगंध को बाहर लाने में मदद करता है

Large Bowl Glass

स्माल बोल्ड गिलास व्हाइट वाइन को पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें ड्रिंक ठंडा रहता है और इसका फ्रूटी फ्लेवर निखर कर आता है

Small Bold Glass

मार्गेरिटा ड्रिंक वाइड रिम्ड गिलास में सर्व की जाती है. अगर ड्रिंक में नमकीन फ्लेवर का आनंद लेना चाहते हैं तो ये गिलास बेस्ट है

Wide Rimmed Glass

ऑइकॉनिक मार्टिनी गिलास में मार्टिनी आफिसिनीडोस जैसी ड्रिंक्स सर्व करने की परंपरा है

Iconic Martini Glass