क्या आपको पता है मिट्टी के मटके में पानी पीने के नुकसान ?
Moneycontrol News April 09, 2024
फ्रिज के पानी की तुलना में मटके का पानी सेहत के लिए फायदेमंद होता है
मटके का पानी शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है
लेकिन मटके में लंबे समय तक पानी रखने से शरीर को नुकसान भी होते हैं
आइए विस्तार से जानते हैं मिट्टी के मटके का पानी पीने से होने वाले नुकसान के बारे में
मटके में लंबे समय तक पानी रखने के कारण पेट में इंफेक्शन हो सकता है. साथ ही, यह कब्ज, अपच और गैस का भी कारण बनता है
Stomach Infection
अधिक समय तक मटके में रखे पानी को पीने से डायरिया हो सकता है. इसलिए डायरिया से बचने के लिए मटके के पानी को साफ रखें
Diarrhoea
लंबे समय तक मटके में रखे पानी को पीने से टाइफाइड का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में मटके के पानी में बदलाव करते रहें
Typhoid
मटके में लंबे समय तक पानी रहने के कारण बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. ऐसे में बैक्टीरिया वाला पानी पीने से आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है
Immunity Weak
मटके के पानी को पीने से आपको एक्ने और कील-मुंहासों जैसी
स्किन से जुड़ी परेशानियां
हो सकती हैं
Skin Problems
मटके
के पानी को 2 दिन में बदलते रहें. साथ ही, मटके का इस्तेमाल 1 वर्ष से ज्यादा न करे