Work From Home में लैपटाॅप गोद में रखकर करते हैं काम? 

Moneycontrol News May 15, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप भी गोदी में लैपटॉप रख कर चलाने की गलती करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की है

आप भी अपनी गोद में लैपटॉप रख कर चलाते हैं तो सावधान हो जाएं नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है

इससे आपकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है और आप भयानक बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं

यहां हम आपको बताएंगे कि गोद में लैपटॉप चलाने के क्या-क्या नुकसान होते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोद में लैपटॉप रख कर चलाने से टोस्टेड स्किन सिंड्रोम हो सकता है, इससे स्किन पर  रैशेज होने लगते हैं

Toasted Skin Syndrome

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे टाइम तक गोद में लैपटॉप रखकर चलाने से इससे निकलने वाली हीट लड़कों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ को इफेक्ट कर सकती है

Reproductive Health

 अगर आप लेपटॉप  लंबे समय तक गोद में रखकर इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका बॉडी पोस्चर भी खराब हो सकता है

Body Posture

 इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए गोंद में रखकर लैपटॉप का इस्तेमाल करना और  खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे गर्भस्थ शिशु को भी नुकसान पहुंचता है

Pregnant Women

ऐसे में जरूरी है कि आप हमेशा लैपटॉप को टेबल पर रख ही चलाएं, गोदी में रखकर इस्तेमाल करने से इससे आपको कई नुकसान हो सकते हैं

लैपटॉप एक उपयोगी Electronic Devices है, लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए