कहीं आपके मोटापे का कारण ये जानलेवा बीमारियां तो नहीं?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 7, 2024

आज के समय में गलत खानापान और लाइफस्टाइल के कारण अमूमन लोगो मोटापे के शिकार हो जाते हैं

मोटापे के शिकार

लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार आपका वजन कुछ बीमारियों की वजह से भी बढ़ सकता है

बीमारियों की वजह से भी बढ़ता है वजन

आइए जानते हैं इन खतरनाक बीमारियों की वजह से वजन बढ़ सकता है

 किन बीमारियों की वजह से वजन बढ़ता है

हाइपोथायराडिज्म की वजह से शरीर में थायरोक्सिन हार्मोन की कमी हो जाती है, जिस वजह से वेट गेन होता है

Hypothyroidism

मोटापे से जुड़ी सबसे आम बीमारियों में शामिल है डायबिटीज टाइप-2  शुगर की बीमारी का वो प्रकार जो लाइफस्टाइल डिजीज है

Diabetes Type 2

कुछ खास तरह के कैंसर मोटापे के कारण ट्रिगर होते हैं. इसलिए कहा जाता है  कि मोटापे के शिकार लोगों में कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक होता है

Cancer Risk

स्ट्रेस की वजह से भी वजन बढ़ सकता है. कई लोग स्ट्रेस होने पर ज्यादा खाने लगते हैं. जिसकी वजह से वेट गेन हो सकता है

Stress & Depression

PCOD से पीड़ित महिलाओं में भी वजन तेजी से बढ़ सका है. ऐसे में अपनी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना होगा

PCOD

अगर आपको बहुत अधिक या कम सोने की समस्या है तो यह भी वजन बढ़ने का कारण हो सकता है

Insomnia

मोटापा, जो न केवल उठने-बैठने और चलने में कठिनाई पैदा करता है, बल्कि कोलेस्ट्रॉल से लेकर हार्ट डिजीज  जैसी कई समस्याओं का कारण भी बनता है

मोटापा, कई समस्याओं का कारण बनता है