ये संकेत दिखे तो समझ जाएं यूटरीन में हो गया है कैंसर!
Moneycontrol News August 03, 2024
By Roopali Sharma
बढ़ाते समय के साथ अधिकतर महिलाओं को रिप्रोडक्टिव अंगों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. क्योंकि महिलाओं की लाइफस्टाइल में हुए बदलाव इसके पीछे की बड़ी वजह हो सकते हैं
शारीरिक समस्या
बच्चेदानी में गांठ, सिस्ट व अन्य समस्याएं होने पर गर्भधारण करने में परेशानी हो सकती है. वहीं, कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं, जो बच्चेदानी में होने वाले कैंसर की ओर संकेत करते हैं
कैंसर की ओर संकेत
यूटरीन कैंसर ऐसा ही एक कैंसर है, जो महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है. ऐसे में समय रहते इसकी पहचान कर आप इसके गंभीर परिणामों से बच सकते हैं
यूटरीन कैंसर
आइए जानते हैं यूटरीन कैंसर के कुछ आम लक्षणों के बारे में, जिससे आप समय रहते यूटरीन कैंसर की पहचान कर सकते हैं
यूटरीन कैंसर की पहचान
बार बार पेशाब का आना या फिर बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होना यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है
बार-बार पेशाब आना
किसी डाइट प्लान को फॉलो किए बिना ही अगर अचानक से आपका वजन कम हो रहा है, तो ये यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है
अचानक वेट लॉस होना
किसी काम के बाद थकान का होना आम बात है, लेकिन बिना काम के ही अगर आपको हर वक्त थकान महसूस हो रही है, तो ये यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है
लगातार थकान महसूस
हर वक्त पेट भरा हुआ महसूस होना और भूख बिल्कुल भी न लगना भी एक अस्पष्ट संकेत हो सकता है
भूख न लगना
पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द, बेचैनी, गैस, अपच, दबाव, सूजन और ऐंठन होना भी यूटरीन कैंसर का एक संकेत हो सकता है
पेट के निचले हिस्से में दर्द
डॉक्टर के अनुसार, अगर कैंसर की पहचान शुरुआती चरण में हो जाए तो इसका इलाज जल्दी हो सकता है. ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह पर उचित जांच करवा सकते हैं