शरीर में दिख रहे हो ऐसे बदलाव तो हो सकता है कैंसर का खतरा!
Moneycontrol News July 27, 2024
By Roopali Sharma
हमारी लाइफस्टाइल की वजह से कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 से कम उम्र वाले लोगों में ज्यादा कैंसर के मामले नजर आ रहे हैं
कैंसर का खतरा
ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट ने कैंसर के शुरुआती सबसे बड़े लक्षण बताए हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए और तुरंत इलाज करवाना चाहिए
कैंसर के शुरुआती लक्षण
इन लक्षणों में खून की कमी की बीमारी एनीमिया शामिल है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखा कर चेक करवाना चाहिए
खून की कमी
अगर किसी महिला या लड़की के पीरियड्स में असमान्य रूप से अक्सर परिवर्तन दिख रहे हैं तो यह सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं
अनियमित पीरियड्स
अगर आप पर्याप्त आराम करने के बाद भी हमेशा ऐसी थकान और कमजोरी महसूस कर रहे हैं, जो दूर नहीं हो रही है, तो यह कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है
थकान होना
इसके अलावा खांसी के दौरान खून का आना, पेशाब में खून आना, स्तन में गांठ, कुछ निगलने में दिक्कत होना भी कैंसर के सबसे बड़े लक्षण हैं
सबसे बड़े लक्षण
कैंसर स्क्रीनिंग की मदद से आप कैंसर के लक्षणों का पता लगाकर उन्हें होने से पहले ही रोक सकते हैं. इसलिए, आप अपने डॉक्टर से अपने जोखिम कारकों पर चर्चा कर जांच करवा सकते हैं
कैंसर स्क्रीनिंग
स्मोकिंग के कारण सिर्फ फेंफड़ों का ही नहीं बल्कि और भी कई प्रकार के कैंसर हो सकते हैं. इसलिए स्मोंकिंग बिल्कुल न करें और अगर करते हैं, तो छोड़ने की कोशिश करें